गीतकार: आनंद बख्शी,
गायिका: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: राहुल देव बर्मन,
फिल्म: कटी पतंग (1970)
NA KOI UMANG HAI MP3 SONG
LYRICS
ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है
मेरी जिंदगी है क्या, एक कटी पतंग है
आकाश से गिरी मैं एक बार कट के ऐसे
दुनिया ने फिर न पुछो, लुटा है मुझे कैसे
न किसी का साथ है, न किसी का संग है
लग के गले से अपने, बाबुल के मैं न रोयी
डोली उठी यूं जैसे, अर्थी उठी हो कोई
यही दुख तो आज भी मेरे अंग संग है
सपनों के देवता क्या तुझे करू मैं अर्पण
पतझड़ की मैं हूं छाया, मैं आसुओं का दर्पण
यही मेरा रूप है, यही मेरा रंग है
No comments:
Post a Comment